(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में बालश्रम जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर में अभियान चलाकर तीन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। संबंधित दुकानदारों को नोटिस भी तामील कराए।
बच्चों को बचपन बना रहे उन पर अनावश्यक दबाव न पड़े। इसके लिए श्रम विभाग समय समय पर अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को मुक्त कराता रहता है। संबंधित नियोक्ताओं पर कार्रवाई भी की जाती है। लेकिन बाल श्रम थम नहीं रहा है। बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जालौन जगदीश वर्मा, कोंच श्रम प्रर्वतन अधिकारी रामवृक्ष, जन साहस एनजीओ के प्रतिनिधि नंद किशोर व पंचम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने नगर की दुकानों पर बाल श्रमिकों से काम कराने वाले दुकानदारों के यहां अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बाइक सुधारने के काम में लगे तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। टीम ने तीनों बाल श्रमिकों का सीएमओ के यहां आयु परीक्षण कराया और संबंधित नियोक्ताओं को नोटिस भी तामील कराए। अभियान को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी जालौन जगदीश वर्मा ने बताया कि तीन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। उनके परिजनों को भी इसके बारे जागरूक किया गया है। बताया कि 14 वर्ष के कम आयु के बालकों को नियोजित करने पर और किशोर श्रमिक से प्रतिबंधित व्यवसायों में कार्य लेने पर दंडनीय कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए बच्चों को बचपन बना रहने दें और उनसे काम न कराएं।






