अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत,मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में मजदूरी करने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका भाई योगेंद्र कुमार 24 दिसंबर 2025 को करीब 11 बजे नहर के कार्य से गए थे। खनुवां गांव के पास, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन के चालक ने अनियंत्रित होकर उसके भाई को टक्कर मार दी थी। राहगीरों ने डायल 112 पर काल किया और भाई को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसके भाई को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन भी वहां से भाग निकला। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।