Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में तीसरे दिन भी जारी रहा वकीलों का विरोध प्रदर्शन,,,

Lawyers protest continues for third day in Jalaun

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Jalaun news today । पिछले दिनों हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट और नवीन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायायिक कार्य से से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगें पूरी होने को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आगे की रणनीति बनाए जाने की बात कही।
हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह और नवीन बार एसोसिएशन तहसील जालौन के अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ता तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। जिसके तीसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि जिला हापुड़ में महिला अधिवक्ता के पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई महिला व पुरूष अधिवक्ता चोटिल हो गए। अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। जिसका अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर हापुड़ के डीएम, एसपी व सीओ को स्थानांतरित करने, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके अलावा प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की भी मांग की गई। अधिवक्ताओं ने मुंसिफ कोर्ट के बाहर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने लोक अदालत को लेकर भी विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर अधिवक्ता उमेश दीक्षित, संतोष कुमार यादव, महेश सोनी, अम्बिका प्रसाद, जयप्रकाश श्रीवास्तव, भूपेंद्र लिटौरिया, अनूप गुप्ता, कमल कुशवाहा, मुलायम सिंह यादव, बादाम सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, दीपेश सेंगर, साहुल त्रिपाठी, हर्षित श्रीवास्तव, राघवेंद्र मोहन, कमलेश सिंह सेंगर, रमेशचंद्र जाटव, सतीशचंद्र, बृजमोहन कुशवाहा, कमलेश प्रजापति, शैलेंद्र कांत त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार, उदयभान सेंगर, विनय दीक्षित, दीनबंधु निरंजन, चंद्रकिशोर दुबे, कमल सिंह कुशवाहा, साहुल त्रिपाठी, आदित्यप्रताप सिंह, रामकेश याज्ञिक, अनिल तिवारी, वीरेंद्र झा, राकेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment