हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मीडिया से कही यह बात

UP News Today । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को यूपी के फतेहपुर जनपद में भीड़ के हाथों जान गंवाने वाले हरिओम बाल्मीकि के परिवार वालों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और नेता विधानमंडल आराधना मिश्रा भी मौजूद रही। मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री गांधी ने कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को उनसे मिलने से रोका गया इसके बाद भी वह मिले।

चोर समझ कर लोगों ने पीटपीट कर की थी हत्या

फतेहपुर जनपद के रहने वाले हरिओम बाल्मीकि की रायबरेली जनपद में बीते माह रात में चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी किया है। और पूरे मामले की अभी भी जांच की जा रही है।

राहुल गाँधी ने मीडिया से कही यह बात

हरिओम बाल्मीकि के घर परिजनों को ढाँढस बंधाने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने यह जानकारी दी कि सरकार की ओर से उन्हें धमकी दी गई थी कि वे राहुल गांधी से मुलाकात न करें। हालांकि, यह मुद्दा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। असली बात यह है कि जिन लोगों ने यह अपराध किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमारी पूरी कोशिश है कि हरिओम जी के परिवार की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के हर हिस्से में दलितों के खिलाफ होने वाले अत्याचार के खिलाफ खड़ी रहेगी और उनके लिए न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।

X पर कही यह बात