रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में देवनगर चौराहे से चुर्खी रोड पर निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के सामने जल संस्थान की पाइप लाइन में लंबे समय से लीकेज बना हुआ है। पाइप लाइन सड़क के नीचे से होकर गुजर रही है, लीकेज होने से पानी सड़क पर बह रहा है। पानी के निरंतर रिसाव के कारण सड़क की सतह कमजोर हो गई है और गड्ढे बन गए हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मोहल्ले के शैलेंद्र चौहान, कल्याण सिंह गुर्जर, बंटू सेंगर और ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। लीकेज के कारण हर समय सड़क पर पानी बहता रहता है। जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए यह स्थान बेहद खतरनाक हो गया है। रात के समय गड्ढे नजर न आने से दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। आरोप लगाया कि जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार मौखिक और लिखित शिकायत दी जा चुकी है। इसके बावजूद लीकेज को ठीक कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। सड़क से बहता पानी न केवल सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि पेयजल की भी बर्बादी हो रही है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग और वाहन गुजरते हैं। पास में रोडवेज बस स्टैंड निर्माणाधीन है। ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकते हैं। कई बार वाहन चालक गड्ढों से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर गिर चुके हैं। इसके बावजूद इस लीकेज को सही करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। मोहल्ले के लोगों ने डीएम राजेश पांडेय से मांग करते हुए कहा कि जल संस्थान को निर्देशित कर तत्काल पाइप लाइन की मरम्मत कराई जाए और सड़क की मरम्मत भी कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।





