जालौन में वामपंथियों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन,, यह है मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । सरकार द्वारा महात्मा गाँधी रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) का नाम बदल रही है। मनरेगा का नाम जी राम जी योजना करके संशोधन करके नियम बनाये है जो मजदूरों के हित में नहीं होने का आरोप लगाते हुए वामपंथी दलों ने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौप कर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिये जाने की मांग की है।
वामपंथी दलों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित मांग उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को सोमवार को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में मनरेगा में जो संशोधन करके उसका नाम महात्या गाँधी रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) की जगह जी राम जी योजना करके तथा उसमें जो संशोधन करके नियम बनाये है वो मजदूर वर्ग के हित में नहीं है। मनरेना योजना में किये गये संशोधन को निरस्त कर पूर्व की भांति मनरेगा को ही स्खा जायें तथा नियम भी पूर्व की भांति किये जाये। योजना के कार्य दिवसों को बढ़ा कर 100 दिन की एवज में न्यून्तम 150 कार्य दिवस किये जाये। योजना के बजट आवंटन को पहले से अधिक बढ़ाया जाये तथा मजदूरों की मजदूरी दरो को पुनरीक्षित कर न्यून्तम दैनिक मजदूरी की जाये। वामवंधी दलों ने राष्ट्रपति से केन्द्र सरकार द्वारा किये गये संशोधन पर सहानभूति पूर्वक विचार कर पूर्व की भांति मनरेगा योजना को बहाल करने की कार्यवाही किये जाने की कृपा करें। जिससे कि मजदूरों के हित लाभ की रक्षा हो सकें।इस मौके पर रामऔतार दोहरे, डां राम किशोर गुप्ता, रमेश चंद्र, आशाराम, कांशीराम, केशभान आदि लोग मौजूद रहे।