महिलाओं से संबंधित कानून व अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Legal awareness program was organized regarding the law and rights related to women

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से तथा जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के अमूल्य दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया ने महिलाओं से संबंधित कानून व अधिकारों के संबंध में सभागार कक्ष, ब्लॉक अजीतमल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की महिलाओं, शिक्षिकाओं, आशा बहनों व आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत संचालन कर रही विद्या सेंगर ने मंचासीन पदाधिकारीगण के माल्यार्पण से की। पैनल लायर ज्योति ने महिलाओं से संबंधित कानूनों के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पास्को अधिनियम, दहेज हत्या और यौन शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की । स्थाई लोक अदालत की सदस्य विनीता पांडे ने धारा 9 एचएमए के संबंध में, समान पारिश्रमिक अधिनियम के संबंध में, मातृत्व अवकाश के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी परिवार न्यायालय भूपेश मिश्रा ने धारा 125 सीआरपीसी, घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा शोषण कोऑर्डिनेटर विद्या सेंगर ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर अपने विचार रखें तथा समाज में महिलाओं की भागीदारी सौ प्रतिशत तक हो इस पर विशेष बल दिया। तहसीलदार अभिनव वर्मा तथा महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा ने शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सीएचसी की ओर से आए डॉक्टर ने सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी दी तथा एसआई पूजा राठौर ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया। स्वाति चंद्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया ने महिलाओं को संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों को जानकारी दी तथा महिलाओं को घरों में होने वाले छोटे स्तर के विवादों को सुलह समझौते से निपटाने हेतु अपील की। इसके अतिरिक्त महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की शिकायत नालसा व राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज कराने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के संबंध में, सर्वाइकल कैंसर के संबंध में, नालसा थीम सोंग्स को प्रोजेक्टर पर महिलाओं को दिखाया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कार्यरत प्रभारी दिलीप कुमार के साथ पीएलवी देवानंद, आले हसन, गोविंद, बृजेंद्र त्रिपाठी, किरण, सुनीता, अमित, अनिल उपस्थित रहे।

Leave a Comment