मांगे पूरी न हुई तो लेखपाल करेंगे 15 से प्रदेश व्यापी आंदोलन
ब्यूरो रिपोर्ट
माधौगढ़ jalaun उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसील समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश कुमार सोनी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेखपाल संवर्ग की वर्षों से लंबित समस्याओं और मांगों के समाधान की अपील की गई। संघ ने चेतावनी दी कि यदि शासन स्तर पर शीघ्र कार्यवाई नहीं हुई, तो 15 नवम्बर 2025 से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत 9 वर्षों से लेखपालों की मूल माँगें शैक्षणिक योग्यता व पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रितों की पुरानी पेंशन बहाली, अतिरिक्त पद सृजन और भत्तों में वृद्धि शासन स्तर पर लंबित हैं। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि तमाम पत्राचार और बैठकों के बावजूद इन पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है। लेखपाल पद को तकनीकी संवर्ग घोषित करते हुए वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800 (वेतन लेवल-5) किया जाए। राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के पदों पर लेखपालों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। एसीपी विसंगति दूर की जाए और सभी लेखपालों को समान लाभ मिले। स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह, तथा वाहन भत्ता व विशेष वेतन भत्ता ₹2500 प्रतिमाह अनुमन्य किया जाए। अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची शीघ्र जारी की जाए और लेखपालों का काडर जनपद स्तर पर किया जाए। 28 मार्च 2005 से पूर्व चयनित 160 मृतक आश्रित लेखपालों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। राजस्व पुलिस चौकियों की स्थापना और प्रत्येक लेखपाल के लिए कार्यालय सह आवास की व्यवस्था की जाए। लेखपालों के नए पद सृजित किए जाएं ताकि बढ़ते कार्यभार और जनसंख्या के अनुपात में कार्य हो सके।
लेखपाल संघ ने जताई नाराजगी
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि तहसील व जनपद स्तर पर अधिकारियों द्वारा शासनादेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। मासिक बैठकें नियमित नहीं हो रहीं, और जो पदाधिकारी समस्याओं को उठाते हैं, उनका स्थानांतरण कर दिया जाता है। लेखपालों ने कहा कि संसाधनों की कमी और कार्यभार के बावजूद वह राजस्व कार्यो के साथ अन्य विभागीय योजनाओं को भी सफलतापूवर्क क्रियान्वित कर रहे हैं, परंतु शासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है।
15 नवम्बर से आंदोलन की चेतावनी
लेखपाल संघ ने स्पष्ट किया कि यदि शासन ने शीघ्र कार्यवाई नहीं की तो 15 नवम्बर 2025 से प्रदेशभर में लेखपाल संघ आंदोलन शुरू करेगा। ज्ञापन देने वालों में संदीप सिंह राजावत (अध्यक्ष), कल्लू सिंह (मंत्री), श्रीप्रकाश राठौर (उपाध्यक्ष), सीमा (उपमंत्री), योगेंद्र सिंह (कोषाध्यक्ष), राजेन्द्र सिंह (ऑडीटर) सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।






