बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 235 के पास बुधवार की रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल तेंदुए ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाहन चालकों ने जब तेंदुए के शव को देखा तो एक्सप्रेस वे के अधिकारियों और वन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे की टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। वन रेंज अधिकारी हरिकिशोर शुक्ला ने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Comment