पॉपुलर के पेड़ पर उल्टा लटकता दिखा तेंदुआ,, ऐसे बची जान,,वीडियो वायरल

Uttrakhand news today । हरिद्वार के रुढ़की क्षेत्र से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुढ़की इलाके में एक तेंदुआ कुछ शिकार की आस में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ गया। बताया जा रहा पतली डाल वाले पेड़ पर तेंदुआ चढ़ तो गया पर उतरते समय वह पेड़ पर ही उल्टा लटकते हुए फंस गया। उसे फंसा देख स्थानीय लोगों ने पेड़ को नीचे से पेड़ को काटा तब तेंदुआ मुसीबत से बच सका। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो


वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ पॉपुलर के पतले पेड़ पर उल्टा लटका हुआ है और वह छटपटाहट से नीचे उतरने का प्रयास तो कर रहा पर पेड़ बहुत ऊंचा होने की वजह से वह नीचे नहीं उतर पा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेंदुए के पेड़ पर उल्टा लटके होने पर स्थानीय लोगों ने उसे बचाने के लिए पेड़ को नीचे से काट दिया जब पेड़ गिरा तब तेंदुआ भी नीचे गिरा और वह वहाँ से भाग गया। फिलहाल इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।