रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में दूर संचार कम्पनी के लाइनमैन की बेटी भारतीय नौसेना में चयनित हुई है। स्नातक की छात्रा के नौसेना में चयनित होने पर महाविद्यालय परिवार ने उसका स्वागत किया और परिवार के साथ सम्मानित किया गया।
मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है। अगर पूरे मनोयोग से मेहनत की जाय तो सफलता भी मिल ही जाती है। भारत संचार निगम लिमिटेड के सेवा निवृत्त कर्मचारी राम सजीवन की बेटी कंचन प्रजापति एक ओर स्नातक के छठवें सेमेस्टर की पढ़ाई कैलाशी देवी श्रवण कुमार महाविद्यालय कर रही थी तो दूसरी तरफ नौसेना में जाने की तैयारी कर रही थी। उसकी मेहनत सफल हो गई और उसका चयन एसएसआर के रूप हो गया है। बेटी की चयनित होने पर महाविद्यालय परिवार ने पिता राम सजीवन के साथ उसका सम्मान किया। महाविद्यालय परिवार ने माला पहनाकर कर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रतापनारायण तिवारी उर्फ लल्ला, प्राचार्य डॉ. विवेक दीक्षित, डॉ. सुरेंद्रबाबू गुप्ता, नफीस सिद्दीकी, मनोज पांडेय, प्रवीण दीक्षित, डॉ. जितेंद्र परिहार, मिली दुबे, रीतेश द्विवेदी, रविंद्र निरंजन, विष्णु चतुर्वेदी, राममोहन द्विवेदी, आशीष अवस्थी, अशोक दीक्षित, साहिल आदि मौजूद रहे।
