Saharanpur news today। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आज एक नन्हा कांवरिया को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही । 5 वर्षीय यह नन्हा कांवरिया हरिद्वार से 11 लीटर गंगाजल कावड़ लेकर आ रहा था बच्चे से जब मीडिया कर्मी ने पूछा तो उसने बताया कि माता-पिता की सुख शांति के लिए वह कांवड़ लेकर आ रहा है।
देखिए vdo
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज एक 5 वर्षीय बच्चा कंधों पर कांवड़ लेकर आता दिखाई दिया। नन्हे कांवड़िया को आते देख लोग उसे काफी देर तक निहारते रहे। उसने बताया कि वह nakud का रहने वाला है और अपने पिता के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा है। बच्चे ने मीडिया से कहा कि अपने माता पिता की सुख शांति के लिए वह कांवड़ लेकर आ रहा है।

