नवरात्र महोत्सव के लिए सजे जगह जगह दुर्गा पंडालों में सजीव झांकियों ने मोहा मन

Live tableaus in Durga pandals decorated for Navratri festival fascinate everyone.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

दिबियापुर। शारदीय नवरात्र में दिबियापुर नगर में सजे मां दुर्गा के पंडालों में भक्तिपूर्ण आयोजनों में आस्थावानों की भीड़ उमड़ रही है। मां दुर्गा के कई पंडालों में सजीव झांकियों ने मन मोह लिया।


राजकीय बालिका इंटर काॅलेज के पास सजे मां दुर्गा के पंडाल में चेयरमैन राघव मिश्रा ,कृष्ण कुमार चौहान ने उससे एक दिन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता समेत भाजपा के पदाधिकारियों ने माता की आरती की। कमलेश अवस्थी, अशोक अवस्थी, राजेश अग्निहोत्री, दिनेश तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता,अन्नू शुक्ला, उमेश प्रकाश पोरवाल, अंकित नायक, मोनू दुबे, देवेंद्र पोरवाल, बृजेंद्र शुक्ला, पारस नाथ दुबे, नितिन यादव, संदीप यादव, राजा सविता, भानु दुबे, लालजी दुबे, संतोष मिश्रा, सत्येंद्र शुक्ला, रितिक यादव आदि रहे।


फफूंद चौराहे के पास सहकारी संघ परिसर में सजाए गए मां दुर्गा के भव्य पंडाल में सजीव झांकियों का आयोजन हुआ। यहां बाबा खाटू श्याम की सजीव झांकी में सजा बच्चा आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा की सजीव झांकियों ने मन मोह लिया। वही नगर के विभिन्न जगहों पर यह कार्यकम आयोजित हो रहे है ।

Leave a Comment