Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत से निकली हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे हैं। लगभग एक पखवारे पूर्व लाइन की चपेट में आकर पशुपालक को करंट लग गया। किसी तरह पशुपालक बच गया। पशुपालक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उसे मुआवजा दिलाने एवं बिजली की लाइन को ऊंचा कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहारी चैलापुर निवासी पशुपालक कैलाश कुमार ने एसडीएम विश्वेश्वर सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौजा सिहारी चैलापुर में रजपाल के खेत से होकर हाईटेंशन लाइन निकली है। यह लाइन काफी नीचे है। लाइन के नीचे से निकलने पर छूने का डर बना रहता है। बताया कि बीती 22 जुलाई को वह अपनी भैंस चराने के लिए खेत पर गया था। बारिश के चलते वह खेत से निकली लाइन को देख नहीं सका और लाइन की चपेट में आकर उसे करंट लग गया। करंट लगने से उसके हाथ, पैर और मुंह झुलस गए। समय पर अन्य लोगों के देख लेने पर वह उसे लेकर सीएचसी कुठौंद ले गए।
इलाज के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है। पशुपालक ने आरोप लगाया कि लाइन को ऊंची कराने के लिए कई बार ग्रामीण व किसान बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक लाइन को ऊंचा नहीं किया गया। इससे पूर्व भी हादसे होते रहे हैं। पीड़ित पशुपालक ने बताया कि उसके इलाज में काफी रुपये खर्च हुए हैं। अभी भी इलाज चल रहा है। वह अभी परिवार के भरण पोषण के लिए कोई काम भी नहीं कर सकता है। पीड़ित पशुपालक ने उसे आर्थिक सहायता दिलाने एवं तारों को ऊंचा कराने की मांग एसडीएम से की है।