ब्यूरो रिपोर्ट
Kalpi / jalaun news today । जालौन जनपद के कालपी नगर में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था परखने के लिए सोमवार को एसडीएम ने 5 स्कूलों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें तरीबुल्दा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्द मिला। उन्होने मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।
परिषदीय शिक्षा के हाल किसी से छिपे नहीं है कही शिक्षक है तो छात्र नही और जहां छात्र है वहां शिक्षक नही और कहीं दोनों है तो शिक्षण व्यवस्था ठीक नही है लेकिन अब इस व्यवस्था के प्रति शासन सख्त हो गया है और छात्र शिक्षक अनुपात दुरूस्त करने के लिए कुछ विद्यालयो का समायोजन भी हुआ है जिसके तहत लगभग यहां भी लगभग आधा दर्जन विद्यालय बन्द हुए हैं लेकिन इसके बाद भी नगर स्थित विद्यालयो की शिक्षण व्यवस्था पर कोई असर नही है जिसकी बानगी कभी भी देखी जा सकती है और इसी व्यवस्था को परखने के लिए सोमवार को एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने तरीबुल्दा, रावगँज, महमूदपुरा सहित अन्य मुहल्लों में स्थित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने छात्र उपस्थिति के साथ मिडडे तथा शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। एसडीएम के अनुसार विद्यालयों में उपस्थिति छात्रांकन के अनुरूप नही थी इतना ही नहीं शिक्षा की गुणवत्ता भी अच्छी नही है इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करने की नसीहत देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को ठीक करने की नसीहत दी है। इसके अलावा उन्हें तरीबुल्दा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बन्द मिला इसके लिए उन्होंने नाराजगी प्रकट कर रिपोर्ट विभागीय आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को भी भेजने की बात कही है। वही एसडीएम के निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों के जिम्मेदार सकते में है।

