लोकसभा चुनाव प्रथम चरण के मतदान कल: पुलिस प्रशासन ने की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एडीजी कानून व्यवस्था ने दी विस्तार से जानकारी

Lok Sabha elections first phase voting tomorrow: Police administration said closed security arrangements, ADG law and order gave detailed information

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल होने वाले मतदान को लेकर यूपी पुलिस ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली है। कल होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।

जारी बयान में दी विस्तार से जानकारी

लोकसभा चुनाव प्रथम चरण के मतदान कल: पुलिस प्रशासन ने की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एडीजी कानून व्यवस्था ने दी विस्तार से जानकारी

Like & subscribe & share & comment

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा 2024 के प्रथम चरण के चुनाव होने हैं इन चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 जनपदों की आठ लोकसभा क्षेत्र में 7689 मतदान केदो के 14849 मत दे स्थलों पर होने वाले मतदान को लेकर कल 248 बैरियर स्थापित किए गए हैं इनमें से जनपद पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 बैरियर और जनपद सहारनपुर शामली मुरादाबाद बिजनौर रामपुर आदि जगहों पर 88 बैरियर स्थापित किया करके चेकिंग कराई जा रही है इसके अलावा इन बैरियरों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था भी की गई है उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान को सफल संपन्न करने के लिए 6018 निरीक्षक व उप निरीक्षक 35 750 मुख्य आरक्षी व आरक्षी व 24992 होम गार्ड व 60 कंपनी पीएसी बल तथा 220 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ आईटीबीपी एसएफ समेत की ड्यूटी लगाई गई 6764 ग्राम चौकीदार हुआ पीआरडी जवान क्यों ड्यूटी लगाई गई है इसके अतिरिक्त समस्त जनपदों में राजपत्रित अधिकारी वह अन्य पुलिस बल कानून व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए निरंतर गतिशील रहेंगे।

Leave a Comment