Loksabha Election 2024 ।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार की सुबह अपने 11 नए लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आज जारी हुई पांचवीं सूची में मैनपुरी बदायूं गाजीपुर फर्रुखाबाद समेत कई अन्य जगह पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है । आज जारी हुई पांचवी सूची में बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है तो बदायूं से मुस्लिम खान बरेली से छोटेलाल गंगवार सुल्तानपुर से उदराज वर्मा फर्रुखाबाद से क्रांति पांडे बांदा से मयंक द्विवेदी डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन बलिया से लल्लन सिंह यादव जौनपुर से श्री कला सिंह गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह वाराणसी से अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया गया है । देखिए पूरी सूची
Loksabha Election 2024 : बसपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिये पूरी सूची
Loksabha Election 2024: BSP has released the list of 11 candidates, see the complete list.
uttampukarnews
5 जुआड़ी गिरफ्तार,, इतनी नगदी हुई बरामद
uttampukarnews
किसान ने लगाया आधा दर्जन बाइक सवारों पर यह आरोप,,बताई ये बजह
uttampukarnews