Loksabha elections 2024 : लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण आज पूरे देश में जारी है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत देश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है। इसी कड़ी में मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपना मतदान किया। वोट डालने के बाद हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक सब अच्छा चल रहा है पहले फेस से अधिक मतदान इस फेस में होगा क्योंकि हमारे कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं ।
बता दें आपको आज लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की 88 सीटों पर चल रहा है । इसी कड़ी में यूपी के मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंची। मीडिया से बात करते हुए मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि अभी तक तो बहुत अच्छा चल रहा है पहले फेस से अच्छा रहेगा क्योंकि हमारे कार्यकर्ता बहुत मेहनत कर रहे हैं और जनता भी बहुत बाहर आ रही है। उन्होंने कहा कि हमने भी पर्सनली सबसे अपील की थी और उसका भी परिणाम है कि सब बाहर आ रहे हैं।
Contact for news or Advertisement : 9415795867