अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखो का नुकसान

राहुल उपाध्याय संजय श्रीवास्तव

जरवल,बहराइच। जरवल नगर में हाईवे पर स्थित एक मिठाई की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। यह घटना बीती रात लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच हुई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कई अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग की शुरुआत अनवर की मिठाई की दुकान से हुई। जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इस दुकान में फ्रीजर, दो ए सी काउंटर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में अनवर की दुकान के बगल में स्थित सलमान की फल की दुकान और शाकिर की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। इसके अतिरिक्त, एक पान की गुमटी और एक अन्य मिठाई की दुकान तक भी आग फैल गई थी। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका और उस पर काबू पाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही आग बुझाई जा चुकी थी। इस संबंध में चौकी इंचार्ज शिवम कुमार कनौजिया ने बताया कि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया।

Leave a Comment