प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,,, यूपी के इस जनपद में हुई घटना

Banda news । उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक और मृतका एक ही गांव के रहने वाले थे और उनके दोनों के परिजन उनके प्रेम संबंधों से नाराज थे इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है ।

Download our app on playstore : uttampukarnews


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव के रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने एक युवक व युवती की कटी हुई लाश पड़ी देखी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि मृतक और मृतका छिबांव गांव के रहने वाले थे और आज दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली ।
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मीडिया को बताया कि शनिवार को ट्रैक पर युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों छिबांव गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था घटना की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Comment