लखनऊ कमिश्नर व जिलाधिकारी ने किया इकाना स्टेडियम का निरीक्षण,,, ये है बजह

*लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत दक्षिण अफ्रीका के मैच की लखनऊ प्रशासन ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। स्टेडियम में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को लखनऊ मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब व ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
स्टेडियम पहुंचे मण्डलायुक्त व ज़िलाधिकारी द्वारा लिया गया हेलीपैड, पार्किंग, स्टेडियम ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम सहित सम्पूर्ण बाहरी व आंतरिक परिसर का बारीकी से जाएज़ा लिया।

अधिकारियों को वाटर लाग्गिंग, नालियों व ड्रेनेज सम्बन्धित समस्याओ का पहले से निरीक्षण कर व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के दिये निर्देश ताकि मैच के दौरान कोई भी अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए।
बताया जा रहा है कि स्टेडियम पहुंचे दोनों अधिकारियों ने इकाना स्टेडियम के बगल में अपूर्ण बंधे का कार्य पूर्ण कराने हेतु सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित करके ,आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अलावा सीजी सिटी योजना के द्वारा विकसित हो रहे ,अर्द्धनिर्मित नाले व अप्रोच सड़क को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमिश्नर व जिलाधिकारी ने इकाना स्टेडियम से लगे हुए राष्ट्रिय राजमार्ग ,शहीद पथ के बगल में साइड डेवलपमेंट ,ग्रीन एरिया बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि आगामी 6 अक्टूबर को इकाना इकाना स्टेडियम में भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है इसी की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लखनऊ मंडल की कमिश्नर व लखनऊ डीएम स्टेडियम पहुंचे थे ।

Leave a Comment