
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग जीआरपी पुलिस ने चार ऐसे शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जो ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों व महिलाओं के सोने के बाद उनके कीमती सामान पार कर दिया करते थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चारों बहुत ही शातिर हैं और इनके कब्जे से ट्रेन से चोरी किए गए सामान भी बरामद हुआ है।

लखनऊ जीआरपी मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के चारबाग जीआरपी पुलिस टीम ने चार ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन में यात्रियों के साथ यात्री बनकर चढ़ते थे और मौके का फायदा उठाकर यात्रियों का सामान चोरी करके फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में सोमपाल राकेश कुमार स्वदेश कुमार और राजेंद्र सिंह निवासी गढ़ जनपद बिजनौर है। जीआरपी पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों ने पूंछतांछ में बताया कि वह एक साथ मिलकर ट्रेनों में स्टेशनो पर ट्रेनों में चढ़ते उतरते समय भीड़भाड़ में यात्रियों के सामान को चोरी कर लेते थे और चोरी किये आभूषणों को राह चलते लोगों को बेच दिया करते थे और मिले पैसों से नशे व खाने पीने में खर्च कर दिया करते थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारो शातिरों के कब्जे से ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किया हुआ समान व अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं।






