डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर खुलेगा लखनऊ पीजीआई ,,यथावत चलेगी आकस्मिक सेवाएं,,वाह्य रोगी विभाग ओपीडी में नहीं होगा नवीन पंजीकरण

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ( Pgi ) में डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 14 अप्रैल को प्रशासनिक और शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सम्बंध में संस्‍थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिन रोगियों की 14 अप्रैल की ओपीडी परामर्श व जांचों की तिथि पहले से ही नियत है, उन्हें ओपीडी में देखा जायेगा। आकस्मिक सेवाएं भी यथावत चलेंगी। बाह्य रोगी विभाग ओपीडी में कोई नवीन पंजीकरण नहीं होगा।

Leave a Comment