लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को तीन प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है जबकि मीडिया सेल के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को तीन प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। आज हुए इस परिवर्तन में पीजीआई के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रहे देवेंद्र सिंह पुलिस कमिश्नर कार्यालय में स्थित मानवाधिकार प्रकोष्ठ भेजा गया है तो वहीं आशियाना के प्रभारी निरीक्षक रहे धर्मेंद्र सिंह यादव को पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रभारी रिट सेल बनाया गया है जबकि प्रभारी ए एच टी यू के प्रभारी रहे अजय प्रकाश मिश्रा को आशियाना का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस आयुक्त के कैम्प कार्यालय में मीडिया सेल के प्रभारी रहे नितिन यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
