(SM अरशद)
Sports news today । लखनऊ विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में इतिहास रचना से चूक गए और उन्हें उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा लखनऊ विश्वविद्यालय की उपलब्धि पर क्रीडा अध्यक्ष अजय आर्य ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। जय नेपाल कप टी 20 कप इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू, नेपाल के मुख्य ग्राउंड पर इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच लखनऊ विश्वविद्यालय एवं मिडवेस्ट विश्वविद्यालय के बीच में खेला गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमीफाइनल मुकाबले में ढाका विश्वविद्यालय की टीम को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी एवं मिडवेस्ट विश्वविद्यालय ने सेमीफाइनल मुकाबले में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी को टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मिडवेस्ट विश्वविद्यालय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए। इस प्रकार मिडवेस्ट विश्वविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 58 रन से पराजित किया। उपविजेता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा नेपाली करेंसी में 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।