(SM अरशद)
Sports news today । त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल में खेले जा रहे टी-20 जय नेपाल कप इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में लखनऊ विश्वविद्यालय ने ढाका यूनिवर्सिटी को रोमांचक सेमी फाइनल मैच मुकाबले में धराशाई करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
टीम का उत्साह वर्धन करने के लिए क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के एडिशनल कोऑर्डिनेटर डॉ श्याम किशोर ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंचकर
लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का उत्साह वर्धन किया।
आज लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल मैच में ढाका यूनिवर्सिटी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की दर्ज की।
ढाका विश्वविद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लखनऊ विश्वविद्यालय को 180 रन का लक्ष्य दिया।
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से गेंदबाजी में आदित्य प्रताप सिंह, अभिषेक सोनी, आनंद सागर और मेहंदी को 1-1 विकेट मिला ।
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज मनन कांडपाल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 59 रन बनाए और मनन कांडपाल और ओमकार ने पहले विकेट की साझेदारी में महत्वपूर्ण 86 रन जोड़े। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए यशवर्धन सिंह ने मैदान के चारों ओर चौके छक्कों की बौछार कर दी। ताबड़तोड़ बैटिंग कहते हुए यशवर्धन सिंह ने 39 गेंद पर 82 रन ठोक कर बांग्लादेश की टीम के हौसले पस्त कर दिए। मनन कांडपाल और यशवर्धन सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से ढाका विश्वविद्यालय की टीम लड़खड़ा गई और मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई।
यशवर्धन सिंह की पारी की वजह से टीम लखनऊ विश्वविद्यालय ने मात्र 16.5 ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज की। यशवर्धन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के फाइनल में पहुंचने पर लखनऊ विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी । लखनऊ विश्वविद्यालय के T20 जय नेपाल कब टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाने पर कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बहुत खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी । फाइनल मैच कल दोपहर 12 बजे से लखनऊ विश्वविद्यालय और मिड वेस्ट यूनिवर्सिटी नेपाल के बीच खेला जाएगा ।
प्रो. अजय कुमार आर्य ने ग्राउंड पर पहुँचकर समस्त खिलाड़ियों, कोच और टीम मैनेजमेंट को जीत की बधाई दी और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दिया ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने इसका सारा श्रेय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को दिया।
लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट डॉक्टर एस ए अल्वी, चीफ सिलेक्टर एवं चीफ कोच मोहम्मद उबैद कमाल , कोच शोएब, कमाल मैनेजर डॉ अरुण कुमार एवं सहायक मैनेजर कौशल सिंह बरफाल के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
आपका अपना चैनल: subscribe on YouTube : up news sirf sach
पूरे देश में लागू होना चाहिए यूनिफॉर्म सिविल कोड! विशेषज्ञ ने कही यह बात,,ये है फायदे,,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share