लखनऊ की चश्मे बेचने वाली फर्म ट्यूलिप आईवियर को लंदन में मिला ये महत्वपूर्ण अवार्ड,,यह है बजह

Lucknow's spectacles selling firm Tulip Eyewear received this important award in London, this is the reason

UP news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चश्मे के शोरूम टयूलिप आईवियर इन का डंका तहजीब के शहर से लेकर इंग्लैंड तक में बज रहा है । इस बात का प्रमाण यह है कि अभी हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित हुए अवॉर्ड फंक्शन में ट्युलिप आईवियर कंपनी को जागरण अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित व उच्च गुणवत्ता युक्त चश्मे बेचने वाली कम्पनी ट्यूलिप को अभी हाल ही में लंदन के लार्ड में आयोजित हुए जागरण एचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। फर्म के मालिक मुकेश महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आईवियर गुणवत्ता के लिए प्रदेश भर में चुना गया।

उन्होंने बताया कि इस अवार्ड सेरेमनी में जागरण समूह के वाईस प्रेसिडेंट समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। मुकेश महाराज ने बताया कि लंदन में आयोजित हुए इस समारोह में यूपी से 22 लोगों को विभिन्न सेक्टर के लिए चयनित किया गया इसमें चश्मे की गुणवत्ता के लिए ट्यूलिप आईवियर को सिलेक्ट करते हुए इस सम्मान से नवाजा गया।

Leave a Comment