
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
(रिपोर्ट – संजय सिंह)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हवस का पुजारी ने शादी का झांसा देकर एक युवती की अस्मत को तार तार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने साथ हुई इस घृणित घटना को निगोहां थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 15 माह पहले युवक धनजंय निवासी हरचंदपुर,जनपद रायबरेली ने उसे अपने प्रेमजांल में फंसाकर मोहनलालगंज के गौरा गांव में किराये के मकान में लेकर रहा ओर शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर उसे गर्भवती कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने प्रेमी धनजय पर शादी का दबाब बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया। युवती ने पुलिस को से की गई शिकायत में कहा कि इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी की मां व रिश्तेदार थाने आये ओर पैसो की व्यवस्था कर शादी करने की बात कही,जिसके बाद भी प्रेमी व उसके परिजन टाल मटोल करते रहे। पीड़िता का कहना है कि 31मई को प्रेमी धनंजय उसे किराये के मकान पर अकेला छोड़कर चला गया ओर तब से फोन भी नही उठा रहा।वही फोन करने पर उसके मामा व परिजन गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देकर धनंजय को भूल जाने की बात कह रहे हैं।
इंस्पेक्टर ने कही यह बात
इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरूद्व रेप,जान से मारने की धमकी समेत एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
Contact for advertisement : 9415795867

