
विकास कार्यों का जायजा करने गए अधिकारियों पर मधुमक्खीयों ने किया हमला, मचा हड़कंप,,
Like & subscribe
Lalitpur news today । यूपी के ललितपुर जनपद में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विकास कार्यों का जायजा लेने गए अधिकारियों पर मधुमक्खीयों ने हमला कर दिया। देवगढ़ क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि इस हमले से कई अधिकारी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह है मामला
रेशम विकास व युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार दो दिन के दौरे पर ललितपुर जिले में हैं। उन्होंने धार्मिक स्थल देवगढ़ का निरीक्षण किया था साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बनाने का निर्देश दिया था। इसी के क्रम में रविवार को सीडीओ कमलाकांत पांडे, एडीएम राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, लेखपाल सूर्यांश, शशांक और कई जनप्रतिनिधियों समेत करीब 25 लोगों की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दशावतार मंदिर के एक किमी आगे टीम निरीक्षण ही कर रही थी कि दिन में करीब 1 बजे मधुमक्खियों ने टीम हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरातफरी मच गई. जिसको जिधर रास्ता मिला, वहीं जान बचाकर भागा. बताते हैं कि सीडीओ कमलाकांत और एडीएम को मधुमक्खियों ने सबसे ज्यादा डंक मारे. अधिकारियों को संभलने का मौका नहीं मिला. टीम में शामिल अन्य लोगों का भी यही हाल था. लोग भागते रहे लेकिन मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा।
