
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और उसके ऊपर प्रयागराज में व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज है। और इसी के चलते उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के ऊपर प्रयागराज में एक व्यापारी ने रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करने के बाद विजय मिश्रा की तलाश शुरू कर दी थी। बीती देर रात इसी मामले में अतीक अहमद के वकील रहे विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में स्थित हयात होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के संबंध में प्रयागराज के डीसीपी दीपक बहू करने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अवयुक्त विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है

