उरई जेल में निरुद्ध बंदी की मृत्यु प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच जारी — आमजन से साक्ष्य आमंत्रित

आशुतोष शर्मा

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Orai / jalaun news । यूपी के जालौन जनपद में उरई जिला कारागार में निरुद्ध दोषसिद्ध बंदी प्रेम किशोर उर्फ कल्लू पुत्र स्व. किशुन प्रसाद, निवासी ग्राम चांदनी, थाना कोतवाली कोंच की 30 जून 2025 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में जिलाधिकारी जालौन के आदेश संख्या 619/18-जे.ए. (मजिस्ट्रेट जांच) दिनांक 16 जुलाई 2025 के तहत नगर मजिस्ट्रेट उरई को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नामित किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि यदि किसी के पास इस प्रकरण से संबंधित मौखिक या दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध हैं, तो वे 31 जुलाई 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे के बीच नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, उरई में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Comment