यूपी के इस जनपद में महाराजा शूरसेन सैनी की मनाई गई जयंती,, संसदीय कार्य मन्त्री जसवंत सैनी ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी ने आज यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में महाराजा शूरसेन सैनी की जयंती के अवसर पर छात्र छात्राओं के अलंकरण समारोह में मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी व आल इंडिया सैनी सेवा समाज की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सैनी समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में महाराजा शूरसेन सैनी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी संसदीय कार्य एवं औधोगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी रहे। मुज्जफरनगर जिले में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

मुजफ्फरनगर में हुए इस कार्यक्रम के सम्बंध में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज जनपद मुजफ्फरनगर में महाराजा शूरसेन सैनी जी की जयंती एवं छात्र छात्राओं के अलंकरण समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित कर मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

Leave a Comment