बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर महियाएँ ढाबा खोलकर बन सकती हैं आत्मनिर्भर,, ग्राम पंचायत प्रधान ने की ये मांग

Mahiyas can become self-reliant by opening a Dhaba on Bundelkhand Expressway, Gram Panchayat Pradhan made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया, मलकपुरा कट के पास मलकपुरा ग्राम पंचायत की सार्वजनिक जमीन पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ढाबा खोलकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इससे ग्राम पंचायत को भी आय होगी। मलकपुरा गांव के प्रधान ने इस बावत डीएम से मांग की है।
मलकपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान अमित ने डीएम राजेश कुमार पांडेय को एक मांग पत्र के माध्यम से बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जालौन और मध्य प्रदेश आने जाने से के लिए छिरिया के पास कट बना हुआ है। यहां से दिन रात वाहनों का आना जाना होता रहता है। इसी स्थान पर ग्राम पंचायत मलकपुरा की गाटा संख्या 105 की सार्वजनिक भूमि खाली पड़ी है। पंचायत के अंतर्गत आने वाली इस सार्वजनिक भूमि पर अस्थाई दुकानें बनाकर महिला स्वयं सहायता समूहों को ढाबा या दुकानों के लिए किराए पर दिया जा सकता है। ढाबा या दुकान का संचालन समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। एक प्रयोग के तौर पर शुरू होने वाली इस पहल से न सिर्फ महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी बल्कि ग्राम पंचायत को भी आय होने लगेगी। बताया कि कुछ जनपदों में ऐसे स्थानों पर स्वयं सहायता समूहों को लेकर ऐसे प्रयोग हुए हैं, जो सफल भी रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए इस तरह का प्रयोग करके देखा जा सकता है।

Leave a Comment