Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मैनपुरी उपचुनाव : अपनी ही पार्टी का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही डिम्पल यादव,,1 लाख 90 हजार वोट से चल रही आगे

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुए लोकसभा के उपचुनाव में आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव बहुत बड़े अंतर से जीत की तरफ आगे तो बढ़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिंपल यादव डेढ़ लाख से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी रघुराज प्रत्याशी से आगे चल रही है। हालांकि अभी भी मतगणना चालू है। सपा प्रत्याशी को मिल रहे इस भरपूर समर्थन से शिवपाल यादव काफी खुश नजर आ रहे हैं । आज उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे आपको उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया था तो वहीं भाजपा ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा था। आज इस उपचुनाव की मतगणना जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह से शुरू हुई इस मतगणना में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव शुरुआत से ही बढ़त बनाई थी और दोपहर तक यह बढ़त 1 लाख से ज्यादा वोट के रूप में हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी डिंपल भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य से 1 लाख 72 हजार वोटों से आगे चल रही है।

शिवपाल यादव ने कहीं यह बात

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को मिल रहे जनता के समर्थन के बाद शिवपाल यादव घर से निकल कर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पहुंचे और वहां पर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि डिंपल यहां से जीतेंगी यह तो हम सब को भरोसा था उन्होंने यहाँ पर अपनी ही पार्टी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह यहां से 2 लाख से अधिक मतों से विजई प्राप्त होँगी। फिलहाल अभी भी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है खबर लिखे जाने तक डिंपल यादव 1लाख 90 हजार वोटों से आगे चल रही थी।

Leave a Comment