प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के विभिन्न घटकों की प्रगति की समीक्षा की
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । अपने दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आईं मनमीत कौर, निदेशक, पीएमओ, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत राजधानी में अवध विहार योजना में निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तथा इसके पश्चात राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के विभिन्न घटकों की प्रगति की समीक्षा भी की। तत्पश्चात उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के घटक भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार व सेक्टर 10-बी अवध विहार योजना में निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया।

तय कार्यक्रम के अनुसार अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन श्रीमती मनमीत कौर, निदेशक, पीएमओ, भारत सरकार ने लखनऊ अवध विहार योजना में निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत निर्मित एक आदर्श मॉडल है, जिसका उद्देश्य आधुनिक और सस्ती आवासीय इकाइयों का निर्माण करना है। निरीक्षण के दौरान, श्रीमती कौर ने निर्माण की गुणवत्ता, इस्तेमाल की गई तकनीक और परियोजना की प्रगति का गहन जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एलएचपी के निर्माण में प्रयोग की गई नवीनतम तकनीकी स्टे-इन-फायरवर्क्स सिस्टम विद पीईबी स्ट्रक्चर पारंपरिक निर्माण विधियों की तुलना में अधिक टिकाऊ है। श्रीमती कौर, निदेशक, पीएमओ, भारत सरकार ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट ने केवल आवास ही प्रदान नहीं किए हैं बल्कि निर्माण क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाने के लिए एक मॉडल के रूप में भी काम किया है।

उक्त निरीक्षण कार्यक्रम में निदेशक पीएमओ ने एलएचपी के लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों के आवेदन करने से लेकर एलएचपी में आवास मिलने तक के अनुभव को भी जाना। इस अवसर पर, निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे, सहायक निदेशक सूडा मोनिका वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा लखनऊ चंद्रकांत त्रिपाठी व परियोजना से जुड़े इंजीनियर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने निदेशक पीएमओ को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसके पश्चात तय कार्यक्रम के अनुसार मनमीत कौर, निदेशक, पीएमओ, भारत सरकार ने सूडा भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी व प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के विभिन्न घटकों की प्रगति की समीक्षा भी की। उक्त समीक्षा बैठक में निदेशक, पीएमओ, भारत सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी व प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र शहरी परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। समीक्षा बैठक में निदेशक पीएमओ ने उत्तर प्रदेश में पीएमएवाई-यू तथा पीएमएवाई-यू 2.0 की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। बैठक के दौरान, योजना के विभिन्न घटकों के तहत चल रहे कार्यों, लाभार्थियों की संख्या, और योजना के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्रीमती कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के बीएलसी घटक के लम्बित आवासों का कार्य नियमित रूप से अनुश्रवण करके मिशन अवधि दिसम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने योजना के द्वितीय चरण प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 में आवास स्वीकृति हेतु उन यूएलबी पर विशेष फोकस करने को कहा, जहां पर योजना के प्रथम चरण में आवासों की स्वीकृति कम हुई है। इसी के साथ ही एएचपी घटक की समीक्षा करते हुए निदेशक पीएमओ ने कहा कि लम्बित आवासों को मिशन अवधि में पूर्ण करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसमें आ रही कठिनाइयों के निवारण हेतु आवास विकास परिषद, लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आवास बंधु के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। इसके साथ ही निदेशक पीएमओ ने कहा कि योजना के द्वितीय चरण प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत यूपी जैसी बड़ी आबादी वाले प्रदेश में किफायती दरों आवासीय परिसरों की निर्माण संख्या को बढ़ाना जरूरी है। जिससे लोगों को कम लागत में सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर उपलब्ध हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास किफायती दरों वाले आवासीय परिसरों के निर्माण पर फोकस किया जाए, जिससे दुर्बल आय वर्ग के लोगों को कम लागत में सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर उपलब्ध हों। उक्त समीक्षा बैठक में निदेशक सूडा श्रीमती अपूर्वा दुबे, वित्त नियंत्रक सूडा, श्री संजीव गुप्ता, सहायक निदेशक सूडा श्रीमती मोनिका वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी सूडा श्री अतुल सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी डूडा लखनऊ श्री चंद्रकांत त्रिपाठी तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, एसई प्रोजेक्ट्स एवं आवास बंधु के प्रतिनिधियों के साथ ही समस्त एसएलटीसी ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अगले चरण में श्रीमती मनमीत कौर, निदेशक, पीएमओ, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के घटक भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) के अंतर्गत सेक्टर 10-बी अवध विहार योजना में आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित आवासों एवं शारदा नगर विस्तार में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण कार्यक्रम में निदेशक पीएमओ ने लाभार्थियों से संवाद भी किया तथा उनके जीवन आए बदलावों के विषय में जानकारी भी ली। उक्त निरीक्षण कार्यक्रम में निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे, सहायक निदेशक सूडा मोनिका वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा लखनऊ चंद्रकांत त्रिपाठी के साथ ही आवास विकास परिषद व लखनऊ प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

