मंडी सचिव ने की मंडी परिसर में चेकिंग के दौरान खड़े वाहनों को हटवाने की मांग

Jalaun news today । जालौन नगर में चैकिंग के दौरान ओवरलोड और बिना जरूरी प्रपत्र के पकड़े जाने वाले वाहनों को नवीन गल्ला मंडी परिसर में खड़ा करा दिया जाता। मंडी परिसर में खड़े होने वाले यह वाहन किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। मंडी सचिव ने कोतवाली में लिखित रूप से पत्र देते हुए ट्रक हटवाने की मांग की है।
प्रशासन द्वारा समय समय पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसके अलावा वाहनों के प्रपत्र, वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी चेकिंग की जाती है।

चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाहन ट्रक, डम्पर आदि को नवीन गल्ला मंडी में खड़ा करा दिया जाता है। ऐसे दर्जनों ट्रक व डम्पर मंडी में आड़े तिरछे खड़े हुए हैं। इस समय मंडी में 20 सरकारी गेंहू खरीद केंद्र खुले हुए हैं। इन सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर किसान ट्रैक्टर पर अपनी फसल लादकर बेचने के लिए आते हैं। लेकिन मंडी में आड़े तिरछे खड़े चेकिंग के दौरान पकड़े गए ट्रक व डम्पर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। क्योंकि उन्हें यहां से ट्रैक्टर निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। किसानों ने इस समस्या से मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार को अवगत कराया था। किसानों की समस्यायों को देखते हुए मंडी सचिव ने लिखित रूप से कोतवाली पुलिस को इस समस्या के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंडी में खड़े इन ट्रक व डम्पर को हटाकर किसी दूसरे स्थान पर भिजवाया जाए।

मंडी सचिव ने कही यह बात

इस बाबत मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों के ट्रैक्टर निकलने में हो रही परेशानी को देखते हुए कोतवाली में लिखित रूप से इन ट्रक व डम्पर को हटवाने की अपील की गई है।

Leave a Comment