Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आवारा जानवरों से परेशान हैं मंडी के व्यापारी,, एसडीएम से की ये मांग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर की थोक फल व सब्जी मंडी में आवारा जानवरों का विचरण रोकने की मांग मंडी के व्यापारियों ने एसडीएम से की है।
उरई-जालौन मार्ग पर थोक फल व सब्जी मंडी स्थित है। जहां खाने के लिए कोई फल या सब्जी मिलने के लालच में आवारा पशु मंडी परिसर व बाहर विचरण करते रहते हैं। इन पशुओं में गोवंशीय पशुओं के अलावा गधे व खच्चर भी शामिल हैं। दर्जनों की तादाद में मंडी व बाहर घूमने वाले आवारा पशु दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं। सड़क पर वाहन चालक इन पशुओं से टकराकर अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। जिससे न केवल वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं। बल्कि वाहन चालक भी चुटहिल होते हैं। मंडी के व्यापारी अशफाक राईन, वाहिद, सुलेमान आदि ने बताया कि खाने के चक्कर में पशु मंडी के अंदर भी लड़ पड़ते हैं। लड़ते हुए कभी किसी दुकान में भी घुस जाते हैं। जिससे व्यापारी अथवा किसानों के घायल होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि मंडी व मंडी के बाहर आवारा घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान कराया जाए। ताकि व्यापारियों और किसानों का भय कम हो और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Leave a Comment