रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । शादी के बाद ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज के रुप में छह लाख रुपये नकद व बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होनें पर विवाहिता को मायके छोड़ जाने और बिना दहेज के वापस आने पर आग लागकर मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी वर्षा सिहं पुत्री इंद्रपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने 25 नवंबर 2020 में उसकी शादी पुष्पेंद्र सिंह चौहान निवासी बालाजीनगर, कन्नौज, जनपद कन्नौज के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी में पिता ने 10 लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये का अन्य सामान दिया था। लेकिन शादी के बाद ससुराल के लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए और शादी के कुछ समय बाद उन्होंने अतिरिक्त दहेज के के रुप में छह लाख रुपये नकद व बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी उन्हें दहेज नहीं मिला तो कुछ समय पूर्व ससुराल के लोग उसे मारपीट कर एवं सारा स्त्रीधन छीनकर मायके छोड़ गए। महिला ने आरोप लगाया कि बिना दहेज के वापस लौटने पर ससुरालियों ने उसे जलाकर मारने की धमकी दी है। पीड़िता ही तहरीर पर पुलिस ने पति पुष्पेंद्र सिंह, ससुर राजेश सिंह, सास मिथलेश सिंह, देवर आशीष व अंकित, ननद शालिनी, चचिया ससुर संतोष सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
