Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बिना रुपये वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की मां ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी सीमा द्विवेदी पत्नी रामभक्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी गौरी की शादी वर्ष 2023 में ग्राम सुरावली थाना कुठौंद निवासी अभिषेक चतुर्वेदी पुत्र कमलेश चतुर्वेदी के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर की थी। शादी के समय बेटी के ससुरालियों ने बताया था कि उनका उरई में खुद का मकान, जमीन, जायदाद और व्यापार है। लेकिन जब बेटी शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पता लगा उन्होंने झूठ बोलकर शादी की थी। जैसा उन्होंने बताया था वैसा कुछ नहीं था। शादी के दो तीन महीने बाद ही ससुरालियों ने बेटी पर मायके से रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। शादी में ही उन्होंने काफी रुपये खर्च किए थे। ऐसे में अतिरिक्त रुपये बेटी की ससुरालियों को देने के लिए उनके पास नहीं थे। जब ससुराल के लोगों को रुपये नहीं मिले तो उन्होंने बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने बेटी का जेवर व कपड़े आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया। बिना रुपये वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति अभिषेक, सास किरण, ससुर कमलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर घर से निकालने का आरोप,,मामला दर्ज,,
uttampukarnews
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews