विवाहिता ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप,, मामला दर्ज, जांच शुरू

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । विवाह के बाद 2 लाख रुपए व मोटरसाइकिल अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ महिला व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी रुकसाना पत्नी शहीद ने बताया कि उनकी शादी 29 मई 2024 को शहीद पुत्र रमजानी ग्राम सरीला थाना जरिया जिला हमीरपुर के साथ सम्पन्न हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास कुरैशा पत्नी रमजानी व ससुर रमजानी व देवर शहजाद व पति शहीद व ननद आसमा पत्नी नफीस निवासी पावर हाउस के पास कस्बा कोंच आये दिन उनके से अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रूपये नगद व एक मोटर साईकिल के साथ पति के द्वारा चार पहिया कार ली है जिसकी किस्त भरने का दबाब मायके वालों पर बनाने लगे। प्रार्थिया के मायके वालों के द्वारा दहेज देने से मना करने पर ससुरालीजन उसके साथ आये दिन मारपीट गाली गलौज करते हैं। 24 नवंबर 2024 को ससुरालीजनों के द्वारा मारपीट व गाली गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया गया था। तब से वह मायके में रह रही है तथा प्रार्थिया का पति कहता है कि चार पहिया गाडी की किस्त का 20 हजार रूपये महिना दिलवाओ तब मेरे घर वापस आना । प्रार्थिया अपने मायके में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है तथा उन्हें जानकारी मिली है कि पति ने दूसरा निकाह कर लिया है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपी पति शहीद, सास कुरैशा, ससुर रमजानी, देवर शहजाद, ननद आसमा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है।