रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग करने एवं मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा तेलू खाने के बहाने रिश्तेदार के यहां बुलाकर व बंधक बनाकर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुरा निवासी चांदनी पुत्री रामजी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी वर्ष 2020 में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी मोहन के साथ कि थी। लेकिन शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद उन्होंने बाइक, फ्रिज व सोने की जंजीर की मांग शुरू कर दी। पिता की स्तिथि ऐसी नहीं है कि वह उनकी मांग को पूरा कर सकें। इसके बारे में जब उसने ससुरालियों को बताया तो उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार समझाने के बाद भी नही माने। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती तीन नवंबर को पति ने बताया कि शाहजादपुरा में रिश्तेदार के यहां भैस की तेलू खाने चलना है, वह भी साथ चले। उसने मना किया इसके बाद भी बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए। वहां पति मोहन समेत सास गिरिजा देवी, ससुर राजेश, प्रेमा देवी व विकल ने मिलकर उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बिना दहेज के आने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।




