रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये नकद व बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाया है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी नगमा ने पुलिस बताया कि उनके पिता समी ने ढाई वर्ष पूर्व उसकी शादी उरई निवासी सद्दाम के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक ठाक रहा। इसके बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नकद व बाइक की मांग शुरू कर दी। उसके परिवार के लोग इतने सक्षम नहीं हैं कि शादी के बाद इस बोझ को वह उठा सकें। जब उसने वह बात ससुरालियों को बताई तो उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार नाते रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी उनकी समझ में नहीं आया और वह लगातार प्रताड़ित करते रहे। कुछ दिन पूर्व उन्होंने मात्र पहने हुए कपड़ों में उसे घर से निकाल दिया। तबसे वह पिता के यहां रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति सद्दाम, ससुर समशाद, सास किरन, देवर भूरेव अरबाज निवासी उरई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





