विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप,,ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज,, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि शादी में कम दहेज मिलने की बात कहकर ससुराल के लोग विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी गीता देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उसके पिता ने मई 2022 में हिंदू रीति रिवाज के साथ व पर्याप्त दान दहेज देकर मनीष कुमार के साथ की थी। शादी के बाद कुछ समय के लिए ससुरालवालों ने उसे ठीक से रखा। इसके बाद वह शादी में पर्याप्त दहेज न मिलने की बात कहकर उसे ताना देने लगे। कुछ समय बाद वह दहेज में और सामान लाने की मांग करने लगे। जब पिता ने और अधिक सामान देने में असमर्थता जताई तो ससुराल के लोगों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शुरू में वह यह सोचकर सहन करती रही कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन उनकी प्रताड़ना बढ़ती ही गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति मनीष कुंमार, सास ममता देवी, व देवर धर्मेंद्र ने सोमवार की शाम उसके साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment