रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना न ग्राम सिरसा कलार निवासी स्वेता पुत्री राजाबाबू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने 16 नवंबर 2019 को अभिनय निवासी परतापपुरा थाना जालौन के साथ उसका विवाह किया था। विवाह में पिता ने घर गृहस्थी का पूरा सामान व अन्य उपहार दिए थे। शादी के बाद ससुराल के लोग पति समेत घर मे अन्य सदस्य दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपए नकद व सोने की जंजीर की मांग करने लगे। पिता की हैसियत ऐसी नहीं है वह उनकी इस मांग को पूरा कर पाते। इस बारे में जब उसने ससुरालियों को बताया तो उन्होंने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मांग पूरी न होने पर उन्होंने मारपीट कर व सारा स्त्रीधन छीनकर उसे शुक्रवार की रात घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पिता को सूचना दी ।पिता के पहुंचने पर वह पिता के घर गयी और पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
