रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन में आदर्श प्रजापति सभा के तत्वावधान में 20वां सामूहिक विवाह का आयोजन दो फरवरी को संपन्न होगा। जिसकी तैयारियों के लिए छठी माता मंदिर में बैठक हुई और लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
आदर्श प्रजापति सभा की एक बैठक स्थानीय छठी माता मंदिर परिसर में सपन्न हुई। जिसमें संस्था द्वारा आगामी दो फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष छेदालाल प्रजापति ने दो फरवरी को आदर्श प्रजापति सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। इसके लिए प्रतापपुरा स्थित कोल्ड स्टोर में विवाह की रस्में अदा होंगी। सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले जोड़ों का डेटा आचुका है। सभी जोड़ों को जो भी उपहार दिए जाएं वह वह उच्च क्वालिटी के दिए जाएंगे। कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का है नहीं यह कार्यक्रम समाज का है। बेटियों की शादी करना भी कुंभ नहाने के जैसा पुण्य का कार्य होता। इसलिए सभी लोग तन मन धन से सहयोग करें। अंत में मौजूद लोगों को विवाह के आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस मौके पर कमलेश कुमार प्रजापति, अनिल प्रजापति मिझौना, महामंत्री अशोक प्रजापति, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, सुशील कुमार, श्याम करण, राजेश कुमार, कृष्ण कांत, कृष्णा प्रजापति, अनिल प्रजापति, सुरेश प्रजापति, अखिलेश आदि मौजूद रहे।