
Gorakhpur news today । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। रामगढ़ ताल इलाके में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एक हाउस कीपर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग से बचने के लिए वह बाथरूम में छिप गया था जहाँ पर उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के रामगढ़ ताल क्षेत्र में स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में दुकानें और होटल संचालित हो रहे थे। जबकि एक फ्लोर पर वेक्वेट हाल भी था। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से बचने के लिए बाथरूम में छिप गया था पुरुषोत्तम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उससे बचने के लिए हाउस गोंडा निवासी पुरुषोत्तम डर गया और आग से बचने के लिए वह बाथरूम में छिप गया। जब दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद अंदर तलाशी ली तब पुरुषोत्तम वहाँ पड़ा मिला इस पर उसे अस्पताल भिजवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशंका शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिल्डिंग में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से आशंका जताई जा रही है हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।








