जेपीएल में हुआ रायबरेली सिद्धार्थनगर के बीच मैच,,यह टीम बनी विजेता

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जेपीएल दूसरे सीजन के छठवें दिन का मैच रायबरेली क्रिकेट क्लब और सिद्धार्थनगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसे रायबरेली क्रिकेट क्लब ने दो विकेट से जीत लिया।
जेपीएल का दूसरा सीजन छत्रसाल मैदान पर खेला जा रहा है। छठे दिन का मैच रायबरेली क्रिकेट क्लब और सिद्धार्थनगर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। रायबरेली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुकना। रायबरेली की ओर से अवनीश मिश्रा 26 गेंद में 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा अश्विनी दुबे 21 गेंद में 24 रन, उमर 4 गेंद में 14 रन बनाकर टीम का स्कोर 156 रनों तक पहुंचाया। हालांकि रायबरेली के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर नहीं खेल सके और 18.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में खेलने उतरी सिद्धार्थनगर क्रिकेट क्लब की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। शफीकुर्रहमान ने 37 गेंद में एक छक्के और छह चौके की मदद से अर्द्धशतकीय पारी खेली। मुकेश ने 16 गेंदों में दो चैके और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेलकर स्कोर को बढ़त दिलाई। अंतिम ओवर फेंके जाने तक लग रहा था कि सिद्धार्थ नगर की टीम मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन मैच में अंतिम ओवर निर्णायक साबित हुआ। ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज आयुष पांडेय ने अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद टीम दबाव में आ गई और जीत के लिए जरूरी चार रन नहीं बना सकी। इस तरह रायबरेली ने यह मैच दो विकेट से जीत लिया। मैच में अंतिम क्षणों में कसी हुई गेंदबाजी करने वाले रायबरेली के गेंदबाज अश्विनी दुबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment