डिम्पल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना को सपा कार्यकर्ताओं ने जड़े थप्पड़,, वीडियो वायरल

Noida news today ।समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने मौलाना साजिद रसीदी पर आज सपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ जड़ दिए। नोएडा के एक चैनल के स्टूडियो में हुए घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


उल्लेखनीय है कि मौलाना साजिद रसीदी ने सपा सांसद डिम्पल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके द्वारा की गयी इस टिप्पणी के साथ ही राजनीति भी गरमा गई थी। यहाँ तक कि इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा कोई टिप्पणी न करने पर भाजपा ने भी अखिलेश पर तंज कसा था। लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना रसीदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

नोएडा में चैनल डिबेट में पहुंचे थे मौलाना

वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौलाना रसीदी आज नोएडा में एक tv चैनल में डिबेट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे बताया जा रहा है कि वही पर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा नेता मोहित नागर ने अपने समर्थकों के साथ थप्पड़ जड़े हैं। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Comment