Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र के इस गांव में डायरिया से बचाव के बताए गए उपाय,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun News today। जालौन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा में डेटॉल डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के अंतर्गत हाथ धोने के तरीके और डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुद्र प्रताप सिंह ने महिलाओं को बताया कि साफ सफाई और स्वच्छता रखकर डायरिया से बचा जा सकता है। उन्होंने उन्हें 20 सेकंड तक छह प्रकार से हाथ धोने के तरीके को भी सिखाया। कहा कि शौचालय स्वच्छ रखें। स्वच्छ जल पिएं। जीरे से छह माह तक के बच्चों को मां का दूध पिलाएं। समय पर उनका वैक्सीनेशन कराएं। डायरिया के लक्षण होने पर जिंक टेबलेट दें और ओआरएस का घोल पिलाएं। बच्चों को भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए डीएनजेड किट भी प्रदान की गई। जीडी सुलेखा ने डायरिया के बचाव व लक्षण को भी विस्तार पूर्वक समझाया। बच्चों के बीच खेलकूद और संगीत प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को डेटॉल साबुन भेंट किया गया। इस मौके पर एएनएम रिंकी, आंगनबाड़ी राजा बेटी, आशा अर्चना, सहायिका नीलम देवी, शशि कला,, जानवी, वैभव दीक्षित, गुड्डी देवी, रानी ,रामश्री, शिववती, किरण आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment