Lucknow News Today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद निःशुल्क दवाएं भी प्राप्त की । मिली जानकारी के अनुसार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियन्स (आई आई एच पी) के संस्थापक पद्मश्री डॉ के जी सक्सेना जयंती(25 सितम्बर) को पूरे देश में “होम्योपैथी विकास दिवस” के रूप में मनाया जाता है, जिसकी स्मृति में संस्था की लखनऊ एस सी आर इकाई द्वारा रविवार को ‘सीनियर सिटीजन क्लब’ एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से अष्टकोणेश्वर मंदिर, जानकी वाटिका पार्क, जानकीपुरम, लखनऊ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ के ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस शिविर में लगभग 250 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
आई आई एच पी लखनऊ एस सी आर इकाई के अध्यक्ष डॉ ओ पी श्रीवास्तव, सलाहकार डॉ पी सी श्रीवास्तव, सचिव डॉ अम्बुज शुक्ल एवं कोषाध्यक्ष डॉ पी के मौर्य ने सभी के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आई आई एच पी लखनऊ होम्योपैथी के प्रति लोगों में जागरूकता विकसित करने और होम्योपैथी द्वारा जनमानस को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। उपाध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्त ने भी सीनियर सिटीजन क्लब एवं स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
शिविर में संस्था के संयुक्त सचिव डॉ संत प्रकाश मौर्य, डॉ आदर्श सिंह, डॉ अविनाश श्रीवास्तव एवं डॉ अमित श्रीवास्तव के अलावा कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुनील कुमार, डॉ स्वर्णलता, डॉ उदय राज मौर्य, डॉ रचना श्रीवास्तव एवं डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने भी अपना विशेष योगदान दिया।
सीनियर सिटीजन क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र बाजपेई ने अपने पूरे क्लब की ओर से कार्यक्रम की सराहना करते हुए आई आई एच पी लख़नऊ की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस सम्बंध में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जनहित में इस तरह के कार्यक्रमो की सराहना की जानी चाहिए एवं सभी ने शिविर में योगदान देने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की एवं आई आई एच पी की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्तर प्रदेश में तेजी से उभरता पोर्टल www.uttampukarnews.com और हिंदी साप्ताहिक पेपर उत्तम पुकार न्यूज़ एवं मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ व चैनल up news sirf sach में जिलों से खबरें भेजने वाले पत्रकार जो सहयोग करने के इच्छुक हैं वह संपर्क कर सकते हैं। विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। Watsapp or calling : 9415795867